रोहित शर्मा को मोटा कहने पर विवाद; कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- यह बॉडी शेमिंग नहीं, बोलने का अधिकार

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और सबसे खराब कप्तान कहकर विवादों में फंसती दिख रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में न केवल रोहित शर्मा को मोटा और एक खिलाड़ी के तौर पर अनफिट बताया, वहीं महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव से तुलना भी की।
बात यहीं खत्म नहीं हुई। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते दिख रही हैं कि रोहित शर्मा को लेकर मुझे जो लगा वो बोल दिया। यह लोकतंत्र और मेरे पास बोलने का अधिकार है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा- यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस इस बारे में ट्वीट किया।
उन्होंने आगे कहा- मुझ पर बिना किसी कारण के हमला (सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स) किया गया। जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। कहने में क्या गलत है? यह लोकतंत्र है…।
साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की तुलना पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली से की।
उनका यह बयान उस समय आया है, जब टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसे मंगलवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
इस पूरे मामले की शुरुआत एक दिन पहले तब हुई, जब शमा ने एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा को अनफिट और कप्तान के तौर पर अप्रभावी बताया था। इसके बाद क्रिकेट फैंस ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।