मदालसा शर्मा ने बताई वजह – क्यों छोड़ी साउथ फिल्में और चुना बॉलीवुड का रास्ता
टीवी शो अनुपमा में ‘कव्या ’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने की असली वजह बता दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने पुराने अनुभवों पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने आखिर क्यों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का रुख किया।
मदालसा शर्मा ने साउथ फिल्मों में अपना करियर 2009 में तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर से शुरू किया था। उन्होंने शौर्य , आलस्याम अमृतम , थम्बिकु इंधा ऊरु , मेम वयासुकु वाचम , पथयेरम कोडी , डोव , सुपर 2 जैसी कई फिल्मों में अहम रोल निभाए। लेकिन कुछ अनुभवों के बाद उन्होंने उस इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
पिंकविला से बातचीत में मदालसा ने बताया कि उन्हें वहां कुछ ऐसे पल झेलने पड़े जो उनके लिए बेहद असहज थे। उन्होंने कहा ,” कुछ पल मेरे लिए अच्छे नहीं थे और मुझे लगा कि मैं उस रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकती। ”
जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह के अनुभव की बात कर रही हैं, तो एक्ट्रेस ने साफ कहा,
“कास्टिंग काउच और वो सब। मुझे लगता है कि यह हर जगह है।”
मदालसा ने बताया कि उन्हें साउथ में एक बातचीत के दौरान असहज महसूस हुआ था। उन्होंने कहा ,
” मुझे याद नहीं कि बात क्या थी , लेकिन मैं 17 साल की थी और उस वक्त मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। मैं बस बाहर निकल गई और खुद से कहा – चलो अब बॉम्बे वापस चलते हैं। ”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी इच्छाओं और सीमाओं को समझा है।
” हर किसी का एक लक्ष्य होता है , लेकिन महत्वाकांक्षा इतनी नहीं होनी चाहिए कि वह इंसान पर हावी हो जाए। मैंने हमेशा सोच-समझकर और स्पष्टता के साथ ही फैसले लिए हैं।”
साउथ फिल्मों से दूरी बनाने के बाद मदालसा शर्मा ने बॉलीवुड और टीवी की ओर रुख किया। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म सम्राट एंड कंपनी में काम किया और छोटे पर्दे पर अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। हाल ही में वह द बंगाल फाइल्स में भी नजर आईं।



