‘ बिल गेट्स ने गलती मानी ’ , जलवायु मुद्दे पर ट्रंप का तंज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन के “ झूठ ” के खिलाफ जंग जीत ली है। यह बयान तब आया जब बिल गेट्स ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया का अंत नहीं होगा।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा – “ मैंने (हमने) जलवायु परिवर्तन के झूठ के खिलाफ लड़ाई जीत ली है। बिल गेट्स ने आखिर मान लिया कि वह इस मुद्दे पर गलत थे। ऐसा मानने के लिए हिम्मत चाहिए , और हम इसके लिए उनके आभारी हैं। ”
दरअसल , माइक्रोसॉफ्ट के सह – संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में एक नोट जारी किया था , जिसमें उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से इंसान खत्म नहीं होंगे , हालांकि इसके गंभीर असर जरूर पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में धरती के ज्यादातर हिस्सों में लोग रह सकेंगे और अच्छी तरह जीवन बिता सकेंगे।
बिल गेट्स ने कहा कि दुनिया में कार्बन उत्सर्जन कम करने में काफी प्रगति हुई है। उनका मानना है कि अगर दुनिया गरीबी और बीमारियों से लड़ने पर ध्यान दे, तो इससे गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ लोग उन्हें पाखंडी (hypocrite) कह सकते हैं, क्योंकि उनका कार्बन फुटप्रिंट खुद काफी बड़ा है। गेट्स ने कहा –
“ कुछ लोग सोच सकते हैं कि मैं जलवायु परिवर्तन को कम गंभीर बता रहा हूं , लेकिन हकीकत यह है कि अब तक उत्सर्जन घटाने में अच्छी प्रगति हुई है और मुझे भरोसा है कि आने वाली तकनीक इससे और मदद करेगी। ”
वहीं , डोनाल्ड ट्रंप पहले भी जलवायु परिवर्तन को लेकर संदेह जताते रहे हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में इसे “ अब तक का सबसे बड़ा धोखा ” बताया था।
राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने कई हरित नीतियां रद्द कर दीं , और तेल कंपनियों से भारी आर्थिक समर्थन भी मिला था।



