अयोध्या में पीएम मोदी फहराएंगे 22 फीट भगवा ध्वज
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर अब ऐतिहासिक भगवा ध्वज फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवाह पंचमी के पावन अवसर पर 25 नवंबर को 191 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर यह पवित्र ध्वज फहराएंगे।
राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला ध्वज त्रिकोणीय आकृति में होगा। इसका रंग भगवा (केसरिया) तय किया गया है। जिसकी लंबाई 22 फीट ,चौड़ाई 11 फीट ,रंग भगवा , प्रतीक सूर्यवंशी और त्रेता युग का चिह्न अंकित होगा।
यह निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति की बैठक में लिया गया, जो वैदेही भवन (जानकी घाट) में आयोजित हुई।
बैठक में बताया गया कि ध्वजारोहण समारोह को अत्यंत भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 8 से 10 हजार विशेष अतिथि शामिल होंगे। दीपोत्सव के बाद निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। समारोह की रूपरेखा और कार्यक्रम सूची पर अभी अंतिम चर्चा जारी है। धार्मिक समिति के सदस्य गोपाल राव, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ,कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ,और डॉ. अनिल मिश्रा सहित कई वरिष्ठ सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे।
इस वर्ष का दीपोत्सव अयोध्या की ऐतिहासिकता और भव्यता का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। सरयू तट को लाल बलुआ पत्थरों से सजाया जा रहा है। घाटों को आधुनिक और पारंपरिक स्थापत्य कला का संगम बनाकर तैयार किया जा रहा है। सरयू की लहरों पर झिलमिल करती रोशनी और दीपमालाओं की पंक्तियाँ दृश्य को अलौकिक बना देंगी।
उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की देखरेख में घाटों के सुंदरीकरण कार्य अंतिम चरण में हैं। प्रत्येक घाट के प्रवेश द्वार पर उसकी धार्मिक व ऐतिहासिक जानकारी देने वाले शिलालेख लगाए जा रहे हैं। आधुनिक LED लाइटें, रैंप, बैठने की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, टॉयलेट, और पीने के पानी की सुविधा विकसित की जा रही हैं। हर 300 मीटर पर छतरियां बनाई जा रही हैं ताकि श्रद्धालु विश्राम कर सकें।अधिकारियों का कहना है कि 15 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूर्ण रूप से हो जाएंगी।
दीपोत्सव के दौरान सरयू तट पर लाखों दीपों की रोशनी से अयोध्या जगमगाएगी। श्रद्धालु रामभक्ति में डूब जाएंगे, वहीं पर्यटक शहर की सुंदरता और भव्यता का आनंद लेंगे।



