टीम इंडिया के सामने 9वीं ट्रॉफी का मौका, श्रीलंका रेस से बाहर – क्या होगा भारत-पाक का फाइनल?
भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची । बुधवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। आज होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम से होगा भारत का फाइनल्स । अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान को फाइनल मैच खेलते हुए देखा जाएगा ।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी का मौका दिया । भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए वहीं बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गए । 37 गेंदों पर 75 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच ।
इस जीत के साथ ही भारत ने चार टीमों के ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है । अब शुक्रवार को होने वाला भारत-श्रीलंका मैच डेड रबर बन गया है जिसका मतलब यह है की मैच के हार – जीत से दोनों टीमों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं भारत की जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हुई ।
दुबई की पिच टारगेट चेज करने वाली टीमों के लिए काफी फायदेमंद रहती है। भारत ने रन भी कम बनाए थे इसी वजह से हाफ टाइम तक बांग्लादेश मुकाबले में बना हुआ था। लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ अपने गेंदबाज़ों की मेहनत पर खरे नहीं उतर पाए । जिसके कारण भारतीय फील्डर्स ने बांग्लादेश की पारी में पांच कैच पकडे और बांग्लादेश की टीम को 127 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया ।
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची । इससे पहले 2023 में हुआ वनडे एशिया कप का फाइनल भी खेली थी और चैंपियन का ख़िताब हासिल किया था। एशिया कप 1984 से हो रहा है और भारतीय टीम इस पारी में 11वीं बार फाइनल खेलने जा रही है।
एशिया कप के टॉप बैटर अभिषेक शर्मा पांच मैचों में दो हाफ सेंचुरी के साथ पहले नंबर पर हैं वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव पांच मैचों में 12 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं ।



