आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेता पार्टी से बाहर
सिद्धार्थनगर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी को अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन आदेश जारी किया. इस कदम से जिले की राजनीति में हलचल मच गई है. पार्टी ने इसे अनुशासन और संगठन की साख बचाने का कदम बताया, जबकि विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला बोला.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पार्टी किसी भी तरह के गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी की छवि खराब करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित किया गया है। उनका आचरण ठीक नहीं था और वीडियो वायरल होने से पार्टी की बदनामी हो रही थी।
वहीं, गौरीशंकर अग्रहरि ने अपने बचाव में कहा कि यह वीडियो एडिटेड है और उन्हें बदनाम करने के लिए फैलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगस्त 2023 से वह किसी पद पर नहीं हैं।



