बीयर पीने वाले बिजली विभाग के SDO सुखवीर सिंह हुए निलंबित

मैनपुरी में विद्युत निगम के करहल उपखंड एसडीओ सुखबीर सिंह को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने बुधवार देर रात निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सुखबीर के सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई है। निलंबन के साथ ही सुखबीर सिंह को बांदा क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है।
हालांकि एसडीओ का कहना है – मुझे साजिशन फंसाया गया है, एक व्यक्ति पर बिजली चोरी का केस चल रहा था, उसने मुझसे केस खत्म करने की बात कही थी। मैंने उसे उच्च अफसरों के पास जाने को कहा था।उसी ने ये वीडियो बनवाकर वायरल करवाया है। एसडीओ करहल उपखंड में तैनात थे, सस्पेंशन के बाद उन्हें बांदा में अटैच किया गया है।
दरअसल, बीते सोमवार को करहल उपखंड में तैनात एसडीओ सुखबीर सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो अपने साथी के साथी के साथ चलती गाड़ी में केन से बीयर पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो किसी शनि मंदिर को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि एक समय था कि चीफ साहब भी मुझसे पूछकर आते थे। एक समय तुम्हारे भाई का इतना दबदबा था। मथुरा और मैनपुरी में बहुत लोग जानते हैं।