Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ: डा. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत परेड आयोजित, 131 प्रशिक्षार्थी हुए सम्मिलित

 लखनऊ: डा. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत परेड आयोजित, 131 प्रशिक्षार्थी हुए सम्मिलित
Spread the love

लखनऊ : प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ स्थित डा. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दीक्षांत परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु अधिकारी और जेल वार्डर शामिल हुए।

दीक्षांत परेड में प्रदर्शन

दीक्षांत परेड में प्रशिक्षुओं ने अनुशासन, परेड प्रदर्शन और प्रशिक्षण से अर्जित दक्षताओं का प्रदर्शन किया। कारागार मंत्री ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और कहा कि प्रशिक्षण के बाद वे समाज और कारागार प्रशासन की सेवा में नई ऊर्जा और अनुशासन के साथ कार्य करेंगे।

जेल प्रशासन पर जोर

दारा सिंह चौहान ने कहा कि कारागार केवल बंदीगृह नहीं, बल्कि सुधारगृह भी है, और यहां कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि तकनीकी ज्ञान, अनुशासन और मानवीय संवेदनशीलता को संतुलित करते हुए जेल प्रशासन को और प्रभावी बनाना होगा।

प्रशिक्षण सत्र और आंकड़े

आज की दीक्षांत परेड में कुल 131 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित थे। इनमें उत्तर प्रदेश के 8 डिप्टी जेलर अधिकारी, छत्तीसगढ़ के 3 जेल अधीक्षक और 6 सहायक जेल अधीक्षक, तथा कुल 114 जेल वार्डर शामिल थे।

अधिकारी संवर्ग का प्रशिक्षण सत्र 5 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था, जबकि जेल वार्डरों का सत्र 23 मार्च 2025 से प्रारंभ हुआ। संस्थान में डिप्टी जेलर, सहायक अधीक्षक और जेल वार्डर का आधारभूत प्रशिक्षण क्रमशः 8 माह और 5 माह का होता है। मार्च 2025 तक संस्थान द्वारा 1,719 अधिकारियों और 13,277 जेल वार्डरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *