औरैया में बंदर ने बाइक से निकाले 80,000 रुपये, तहसील में पैसों की बारिश

औरैया, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले में एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिधूना तहसील परिसर में एक बंदर ने एक बाइक की डिग्गी से 80,000 रुपये नकद निकालकर पेड़ पर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
डोंडापुर गांव निवासी रोहिताश चंद्र अपने पिता के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील आए थे। उनकी बाइक की डिग्गी में 80,000 रुपये नकद रखे थे। जैसे ही रोहिताश अपने वकील गोविंद दुबे के साथ कागजी कार्रवाई कर रहे थे, एक बंदर ने बाइक की डिग्गी खोल ली और पैसों से भरा बैग उठा लिया।
पैसों की “बारिश”
बंदर पेड़ पर चढ़कर पैसों को हाथ और मुंह में पकड़कर गिराने लगा। तहसील परिसर में मौजूद लोग पैसों को इकट्ठा करने दौड़े। इस वजह से रोहिताश को अपने 80,000 में से केवल 52,000 रुपये ही वापस मिले, बाकी 28,000 रुपये लोगों ने इकट्ठा कर लिए।
वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में बंदर पैसों की बारिश करता दिखाई दे रहा है और लोग दौड़कर नोट बटोर रहे हैं। तहसील में मौजूद वकील अनुज कुमार ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे हुई और वह भी घटना का साक्षी रहे।