Facebook Twitter Instagram youtube youtube

जीतू पटवारी के बयान से सियासी बवाल, BJP महिला मोर्चा ने किया जोरदार प्रदर्शन

 जीतू पटवारी के बयान से सियासी बवाल, BJP महिला मोर्चा ने किया जोरदार प्रदर्शन
Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई है। पटवारी ने दावा किया था कि “मध्यप्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं और ड्रग्स का कारोबार यहां तेजी से फैल रहा है।” उनके इस बयान के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने जमकर विरोध दर्ज कराया।

सागर में जोरदार विरोध, पुतला दहन

सागर में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पटवारी का पुतला जलाया। गुस्साई महिलाओं ने पुतले को चप्पलों से पीटा और कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पटवारी का बयान महिलाओं का अपमान है और कांग्रेस की सोच महिलाओं के प्रति नकारात्मक है।

जीतू पटवारी का विवादित बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश में युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है, जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव की है। उन्होंने आरोप लगाया कि

  • “मध्यप्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं, यह तमगा हमें मिला है। यह बीजेपी की देन है।”
  • “ड्रग्स का कारोबार प्रदेश में इतना फैल गया है कि हम पंजाब से भी आगे निकल गए हैं।”

कानून-व्यवस्था पर भी निशाना

पटवारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।

बीजेपी का पलटवार

पटवारी के इस बयान ने बीजेपी को हमला करने का बड़ा मौका दे दिया। महिला मोर्चा का कहना है कि यह बयान “शर्मनाक और महिलाओं का अपमान” है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से महिलाओं को नीचा दिखाती आई है और जनता इसके लिए उन्हें सबक सिखाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *