लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, बोले – “भेदभाव रहित चयन ही उत्तर प्रदेश की नई पहचान”

लखनऊ : लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले नियुक्ति के समय बंदरबांट और पक्षपात होता था, जिससे न सिर्फ युवाओं बल्कि पूरे राष्ट्र को क्षति होती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश बीमारू राज्य नहीं था, बल्कि राज्य का नेतृत्व करने वाले बीमार मानसिकता के थे। अब चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शुचितापूर्ण है, इसलिए आजमगढ़, शामली सहित हर जिले और यहां तक कि थारू जनजाति की बेटियों को भी अवसर मिल रहा है।”
उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, परिश्रम और बिना किसी भेदभाव के निभाएं। सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि अब जिले और जाति देखकर नियुक्ति देने की परंपरा समाप्त हो चुकी है, और यही उत्तर प्रदेश की नई पहचान है।