किसान को नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।जहाँ नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव की गुंडई कैमरे में कैद हो गई। मामला गोसाईगंज तहसील मोहनलाल गंज क्षेत्र का है, जहाँ तीन पीढ़ियों से रह रहे किसान का परिवार अपनी जमीन का हक साबित करने के लिए जद्दोजहद कर रहा था। किसान के पास नवाबी दौर के दस्तावेज भी मौजूद हैं। किसान ने सिर्फ 1 घंटे की मोहलत मांगी थी। लेकिन उसी दौरान तहसीलदार साहब आपा खो बैठे और किसान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि किसान के कान से खून निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर उसे पहले CHC गोसाईगंज, फिर सिविल अस्पताल और अब PGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में नायब तहसीलदार की दबंगई और किसान की लाचारगी साफ़ दिखाई दे रही है। सवाल ये है कि— क्या किसान का हक मांगना गुनाह है?क्या प्रशासनिक पद पर बैठे लोग अपनी ताकत का ऐसा दुरुपयोग करेंगे?