Facebook Twitter Instagram youtube youtube

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: फरार जेठ और ससुर गिरफ्तार, पति विपिन पहले ही जेल में

 ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: फरार जेठ और ससुर गिरफ्तार, पति विपिन पहले ही जेल में
Spread the love

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए बहुचर्चित निक्की हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी जेठ रोहित और ससुर सतबीर को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी सिरसा टोल प्लाजा के पास से हुई है. इस मामले में कल पुलिस ने मृतका के पति विपिन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी थी. अस्पताल में भर्ती विपिन को देखने के लिए उसकी मां दया पहुंची थी, जिसे पुलिस ने वही से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पुलिस मुठभेड़ में घायल विपिन की गिरफ्तारी के बाद मृतका निक्की के पिता भिकारी सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बावजूद भी धूमधाम से शादी की थी. उनके अनुसार निक्की का पति शराब पीने का आदी है. कोई काम नहीं करता है. इस कारण उनकी बेटियों को बुटीक और ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करना पड़ा. इससे दोनों का घर चल रहा था. 6 माह पहले भी विपिन ने निक्की के साथ मारपीट की थी. तब समाज के लोगों ने समझा बूझकर मामला शांत कराया था.

निक्की को फिर से ससुराल भेजा गया था. समाज के लोगों ने कहा था कि विपिन सुधर जाएगा. थोड़ा इंतजार कर लो. दो बार पंचायत होने के बाद समाज के लोगो के कहने पर बेटियों को भेजा था. पता नहीं था कि यह दिन देखने को मिलेगा.

मृतका निक्की का पांच वर्षीय बेटा अब अपने नाना के घर आ गया है. उसका कहना है कि पिता ने मां के साथ मारपीट की और कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी. जब वह रोने लगा तो पिता ने उसे भी चांटा मारा. और बाहर भेज दिया. वह भीड़ में अपनी मां को तलाशता हुआ नजर आया. निक्की की बड़ी बहन जो कि विपिन के बड़े भाई रोहित से उसी घर में ब्याही है, उसके अनुसार वह घटना वाले दिन बीमार थी, उसके हाथ में ड्रिप लगी थी. बचाओ बचाओ कि जब आवाज आई तो वह सुनकर बाहर निकली, उसने देखा कि निक्की के शरीर में आग लगी है. वह वहां खड़े अपने पति और सासा से जीवन की भीख मांग रही थी. इस दौरान कंचन ने एक हाथ से वीडियो बनाई और दूसरे हाथ से आग बुझाने लगी. आग की लपेट के बीच घिरी निक्की मदद के लिए घर की सीढ़ियां उतरते हुए बाहर पहुंची. इस मंजर को पड़ोसियों ने भी देखा और वे सहम गए.

वही निक्की की ससुराल सिरसा गांव में चर्चा है कि निक्की द्वारा बुटीक और कंचन द्वारा ब्यूटी पार्लर चलाने से विपिन नाखुश था. दोनों बहनों का इंस्टाग्राम पर अकाउंट था. उस अकाउंट पर दोनों अपनी रील डालती थी, जिस पर विभिन्न प्रकार के कमेंट आते थे. इस बात को लेकर भी विपिन विरोध करता था, तथा कई बार उसने मारपीट की. सिरसा गांव के रहने वाले सोनू भाटी ने बताया कि मारपीट की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह पुरानी है.

इस मामले में पूर्व मे दोनों पक्षों में समझौता हुआ था. गांव में पंचायत हुई थी तथा दोनों पक्षों में समझौता हुआ था. उसके अनुसार दोनों बहने सोशल मीडिया पर अकाउंट चलाती थी, जिसको लेकर लोग भद्दी टिप्पणी करते थे. इस बात को लेकर विपिन दोनों से झगड़ा करता था.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *