ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी हत्याकांड: दहेज और सोशल मीडिया विवाद, चार आरोपी जेल में

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत का मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है। यह घटना 21 अगस्त को हुई थी। पहले इसे दहेज हत्या माना गया, लेकिन अब जांच में कई और बातें सामने आ रही हैं।
निक्की के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति विपिन भाटी किसी और महिला से रिश्ते में था। आरोप है कि विपिन और उसके परिवार ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया। पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या और दहेज उत्पीड़न के केस लगे हैं।
लेकिन गांव के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर CCTV वीडियो डाले हैं, जिनमें विपिन अपने बेटे के साथ बाहर कार साफ करता दिख रहा है। उनका कहना है कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं था और उसे फंसाया जा रहा है। इस वजह से मामला और उलझ गया है।
निक्की के पिता ने कहा कि निक्की ब्यूटी पार्लर चलाती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। उनका सवाल है कि “क्या पार्लर चलाना और रील बनाना गुनाह है?” उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले निक्की की तरक्की से खुश नहीं थे।
गांव वालों का कहना है कि निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों ही इंस्टाग्राम पर ब्यूटी और मेकओवर से जुड़ी रील बनाती थीं। इसी वजह से उनके पति विपिन और रोहित को आपत्ति थी।
अब कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने यूपी पुलिस से कहा है कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़िता के परिवार और गवाहों को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस CCTV फुटेज, सोशल मीडिया वीडियो और बयानों की जांच कर रही है। यह केस लगातार सस्पेंस से भरा हुआ है और हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं।