बस की जोरदार टक्कर से 24 से ज्यादा श्रद्धालु हुए घायल

बाराबंकी –गोंडा से दुख हरण नाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन को बस ने जोरदार टक्कर मार दी।बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक पिकअप वाहन ढाबा के पास पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आ रही रायबरेली डिपो की तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
ढाबा के मालिक जगदीश मिश्रा ने घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनके पैर टूट गए हैं, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार मिल चुका है। घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।
पिकअप में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं, बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बस ने पिकअप को टक्कर मारते ही भाग निकली।
पुलिस ने फरार बस की तलाश शुरू कर दी है और संबंधित बस डिपो को भी नोटिस जारी किया गया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। क्षेत्र में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।