लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक स्वागत, सीएमएस स्कूल के छात्रों ने किया अभिनंदन

लखनऊ : देश को अंतरिक्ष की नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, स्कूल के छात्र और हजारों नागरिकों ने किया।
सीएमएस स्कूल के छात्रों का अभिनंदन
शुभांशु की शुरुआती शिक्षा जिस सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) में हुई थी, वहाँ के नन्हें छात्रों ने परेड कर अपने पूर्व छात्र का अभिनंदन किया। बच्चों द्वारा किया गया स्वागत न सिर्फ राजधानी, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बन गया।
शोभायात्रा और विजय जुलूस
एयरपोर्ट से गोमती नगर तक शुभांशु की शोभायात्रा निकाली गई। हजारों लोगों ने ‘जय हिंद और जय जगत’ के नारों के बीच उनका अभिवादन किया। शहर के चौराहों पर स्वागत गेट, होर्डिंग्स और पोस्टर उनके स्वागत में लगाए गए।
मिशन की उपलब्धि
शुभांशु शुक्ला 18 दिवसीय एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर तिरंगा फहराने वाले पहले भारतीयों में से हैं। उनकी इस उपलब्धि ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक नया आयाम प्रदान किया है।
विशिष्ट अतिथियों और परिवार का सम्मान
शुभांशु के माता-पिता, बहनें, पत्नी और पुत्र सहित परिवार के सदस्य इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा, “शुभांशु की उपलब्धि केवल स्कूल की नहीं, बल्कि हर भारतीय की है। हमें उन पर असीम गर्व है।”
संस्थापिका-निर्देशिका डा. भारती गांधी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि शुभांशु ‘राष्ट्र का गौरव’ हैं और उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।