नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली के धीरसेन निषाद ऊपर व चार अन्य लोगों के एफ आई आर हुआ दर्ज

बस्ती : बस्ती जिले मे बहूचर्चित मामला नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद एक बार विवादों मे घिर गए आपको बता दे कि भारत कि बात न्यूज़ द्वारा चेयरमैन धीरसेन निषाद, नगर पंचायत बाबू प्रेम प्रकाश पटेल, राकेश चौधरी, और अजीत के द्वारा किए भरष्टाचार को किया गया था और यह कार्यवाही लम्बे समय से न्याय कि गुहार लगा रहे नन्दलाल कि तहरीर पर हुईं। नन्दलाल का आरोप है कि पंचायत क्षेत्र के वार्ड न. 9 शिव गुलाम सिंह नगर मे तालाब सुन्दरीकरण का कार्य कराये गए जिस किए गए कार्य भुगतान चेयरमैन धीरसेन निषाद और चेयरमैन के सहयोगियों द्वारा नहीं किया गया। और ऊपर से ठगी, मारपीट और जान से मारने कि धमकी तक भी दी गईं नन्दलाल का कहना है कि भुगतान न मिलने से उसके बच्चों कि पढ़ाई नहीं हो पा रही है और सरकारी खजाने मे जमा कराने और जिलाधिकारी बस्ती के नाम पर नन्दलाल से डॉ लाख रुपये लिया गया। पीड़ित नन्दलाल ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन से मुलाक़ात कि थी और डीएम कार्यलय पर अपने बच्चों के साथ धरना भी दिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुरानी बस्ती थाने मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गईं है नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद पहले भी विवादित मामले मे जेल भी जा चुके है अब एक और मुकदमा दर्ज होने से रुधौली नगर पंचायत मे काफ़ी हलचल मच गईं है