सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी, उमेश यादव पर केस दर्ज

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने महिगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत पर कार्रवाई
शिकायतकर्ता रामपाल सिंह, निवासी रेेवामऊ, ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को महिगवां राजपुर निवासी उमेश यादव ने अपनी फेसबुक आईडी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद 17 अगस्त को रामपाल सिंह ने थाने में लिखित तहरीर दी।
आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
इंस्पेक्टर महिगवां रामकुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी उमेश यादव के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।