लखनऊ रोजगार महाकुंभ: 8वीं पास युवाओं को विदेश में नौकरी, 50 हजार तक वेतन

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में युवाओं को न केवल देश बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में भी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।
15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती
सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ में विदेशी प्रतिनिधि 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेंगे। मौके पर ही 2,000 से ज्यादा युवाओं को प्लेसमेंट मिलेगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश को रोजगार और कौशल उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
50 हजार रुपये तक वेतन, खाना और रहना मुफ्त
विदेशों में वर्कर के विभिन्न पदों पर जैसे – लोडर, हेल्पर आदि की भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास या हाईस्कूल रखी गई है। संबंधित काम का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। चयनित युवाओं को 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन, साथ ही खाना और रहने की सुविधा मुफ्त मिलेगी। खास बात यह है कि यह पूरी भर्ती निशुल्क होगी।
एक लाख युवाओं का पंजीकरण लक्ष्य
इस महाकुंभ के लिए प्रदेशभर से 1 लाख युवाओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से कम से कम 50 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजन में 100 राष्ट्रीय और 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। अनुमान है कि इस दौरान 10 हजार से ज्यादा ऑफर लेटर मौके पर ही दिए जाएंगे।