हज 2025: अब 25 अगस्त तक जमा कर सकेंगे पहली किश्त, मेडिकल सर्टिफिकेट 30 अगस्त तक अनिवार्य

लखनऊ : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज खर्च की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तिथि को 5 दिन बढ़ा दिया है। अब चयनित हज यात्री 25 अगस्त तक 1,52,300 रुपये की पहली किश्त जमा कर सकेंगे।
18,760 लोगों का हुआ चयन
इस साल उत्तर प्रदेश से 18,760 लोगों का चयन हज यात्रा के लिए हुआ है। पहले हज खर्च जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी, लेकिन समय सीमा तक केवल 14,000 लोगों ने ही रकम जमा की। इसके बाद हज कमेटी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।
ऐसे कर सकते हैं भुगतान
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि यात्री रकम हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खातों में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।
मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य
हज यात्रियों को अपनी मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक से प्रमाणित होना चाहिए। शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस प्रक्रिया में यात्रियों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को 30 अगस्त तक —
- धनराशि जमा करने की रसीद,
- पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कॉपी,
- मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट
हज कमेटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड करना होगा या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा जमा करना होगा।