कुत्ते का जूठा खाना खिलाया बच्चों को , HC ने लगाई फटकार

छत्तीसगढ़ में बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाने पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। हाईकोर्ट ने बलौदाबाजार जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाने को संज्ञान लेते हुए व्यवस्था पर फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच ने प्रभावित बच्चों को मुआवजा देने का आदेश दिया है।
मामले में शासन ने शपथ पत्र में बताया कि हेडमास्टर को सस्पेंड किया गया है और मिड-डे-मील का काम महिला स्व सहायता समूह से छीन लिया गया है।बेंच ने प्रभावित बच्चों को मुआवजा देने का आदेश दिया है।सोशल मीडिया और मीडिया में खबर आने के बाद हड़कम मच गया। स्कूल में कुल 84 बच्चों ने भोजन किया, जिसमें से 78 को वैक्सीन दी गई।
इस मामले के पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।दरअसल, बीते 29 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। बच्चों को दिए जाने वाले खाना को आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया था। छात्रों ने जब शिकायत की, तब भी उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें कुत्तों के जूठे भोजन को परोस दिया गया। जब छात्रों ने यह बात अभिभावकों को बताई तो स्कूल समिति की बैठक हुई और दबाव में आकर विद्यार्थियों को दो डोज एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई थी।