Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अब ट्रैन में भी तय हो रही लगेज लिमिट

 अब ट्रैन में भी तय हो रही लगेज लिमिट
Spread the love

रेल यात्रा में अकसर आपने लोगों को भारी सामान लाते ले जाते देखा होगा, लेकिन जल्दी ही यह पुरानी बात हो जाएगी। रेलवे अब फ्लाइट की तरह सामान को लेकर सख्त नीति अपनाने जा रहा है। इसके तहत एक निश्चित वजन या आकार से ज्यादा सामान लेकर जाने पर पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इनसे होकर जब सामान गुजरेगा तो पता चल जाएगा कि वजन और माप तय सीमा के भीतर ही है या नहीं।

यदि माप और वजन तय लिमिट से ज्यादा हुआ तो फिर जुर्माना चुकाना होगा एक से ज्यादा लोग सफर कर रहे हैं तो तय लिमिट प्रति यात्री के अनुसार होगी। जैसे एक पैसेंजर पर 35 किलो की परमिशन है तो दो लोग साथ होंगे तो 70 किलो वजन तक का सामान ले जा सकते हैं।

अब category wise लिमिट की बात करें तो स्लीपर और थर्ड एसी में यह 40 किलो पर पैसेंजर होगी। इसके अलावा सेकेंड एसी में एक व्यक्ति को 50 किलो तक सामान ले जाने की परमिशन रहेगी। वहीं फर्स्ट एसी में यह लिमिट 70 किलोग्राम रहेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *