Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बिहार को मिली सौगात: औंटा-सिमरिया महासेतु तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

 बिहार को मिली सौगात: औंटा-सिमरिया महासेतु तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Spread the love

पटना : बिहार की सड़क और गंगा पार कनेक्टिविटी को नई उड़ान देने वाला औंटा-सिमरिया महासेतु अब बनकर तैयार है। मोकामा के औंट घाट और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला यह 6 लेन का आधुनिक पुल बिहार के विकास का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे इस महासेतु को जनता को समर्पित करेंगे।

यह पुल न केवल भारी वाहनों की आवाजाही को आसान बनाएगा बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों से कनेक्टिविटी को भी मजबूती देगा। इससे बेगूसराय सहित आसपास के जिलों को सीधा लाभ मिलेगा और पूरे बिहार के उद्योग और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।

8.15 किमी लंबा महासेतु

इस परियोजना की लागत 1871 करोड़ रुपये है। गंगा नदी पर पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर और एप्रोच रोड सहित कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है। इसके तैयार हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव आएगा।

70 साल पुराने राजेंद्र सेतु का बोझ होगा कम

अब तक मोकामा-सिमरिया के बीच केवल राजेंद्र सेतु (1959 में उद्घाटन) ही आवागमन का साधन था। यह दो लेन का रेल-सह-सड़क पुल समय के साथ अत्यधिक दबाव झेल रहा था। नया 6 लेन महासेतु इस दबाव को काफी हद तक कम करेगा।

2017 में रखी गई थी आधारशिला

इस पुल की आधारशिला 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। इसे बनने में लगभग 10 साल का समय लगा। यह परियोजना 2015 में बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज का हिस्सा थी। अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है।

सड़क कनेक्टिविटी को भी मिलेगी मजबूती

22 अगस्त को ही पीएम मोदी बख्तियारपुर-मोकामा 4 लेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। 44.60 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 1899 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके साथ ही पटना से खगड़िया और आगे पूर्णिया तक 4 लेन सड़क योजना भी धीरे-धीरे साकार हो रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *