लखनऊ में सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण, ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक विशाल सिंह ने लखनऊ स्थित सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अपर सूचना निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा और CFO संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में विशाल सिंह ने कहा कि “देश की आज़ादी का महत्व हर नागरिक को समझना चाहिए।” उन्होंने आज़ादी को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए विकसित भारत के निर्माण में सभी की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान ‘विकसित भारत की प्रेरणा, विकसित उत्तर प्रदेश का प्राण’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें राज्य के विकास कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।