Facebook Twitter Instagram youtube youtube

उदयपुर फैक्ट्री में काम करते समय कर्मी को हार्ट अटैक, मौके पर मौत; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 उदयपुर फैक्ट्री में काम करते समय कर्मी को हार्ट अटैक, मौके पर मौत; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Spread the love

उदयपुर, राजस्थान : राजस्थान के उदयपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ढावा रोड स्थित मेवाड़ पॉलिटेक्स लिमिटेड फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे संभाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना कैसे हुई?

थानाधिकारी हुकम सिंह के मुताबिक, मृतक की पहचान उदयलाल प्रजापत के रूप में हुई है, जो पिछले सात महीने से फैक्ट्री में कार्यरत थे। मंगलवार शाम करीब 4 बजे, काम के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे सिर के बल जमीन पर गिर गए।
वहां मौजूद सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाकर नजदीकी अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

परिजनों का आरोप “समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान”

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने समय पर एंबुलेंस और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण उदयलाल की जान नहीं बच पाई।

प्रदर्शन और पुलिस तैनाती

बुधवार सुबह घटना का वीडियो सामने आने के बाद परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए डबोक और फतहनगर थाने की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई।
शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *