लखनऊ में नशे में धुत पिकअप ड्राइवर का आतंक, न्यूज चैनल संवाददाता की कार में टक्कर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के राजेंद्र नगर 9th स्ट्रीट में बुधवार रात एक नशे में धुत पिकअप ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया। बारिश के बीच तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए उसने न्यूज चैनल इंडिया वॉयस के वरिष्ठ संवाददाता पुनीत मोहन की होंडा अमेज कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बड़ा हादसा टल गया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह सड़क आमतौर पर बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने की जगह है, क्योंकि आगे का रास्ता बंद है। बारिश और पानी भरने के कारण उस समय सड़क पर सन्नाटा था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
भाग निकला ड्राइवर
टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने लोगों की ओर गाड़ी बढ़ाई और तेजी से बैक करते हुए वहां से भाग निकला।
पुलिस की कार्रवाई का आश्वासन
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नाका ने आश्वासन दिया कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जाएगी और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।