लखनऊ में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पिछले कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। बुधवार रात से लगातार जारी तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर देखने को मिल रही है, जहां घुटनों तक पानी भर गया है।
चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री फंसे
चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर हुए जलभराव से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे परिवहन साधनों को पानी में चलने में दिक्कत आ रही है। कई यात्री अपना सामान कंधों पर रखकर पानी से गुजरते देखे गए।
नगर निगम की व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो जाती है। लखनऊ नगर निगम के दावों के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था समय पर नहीं हो पाई, जिससे मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया।
कई इलाकों में पानी
चारबाग के अलावा हजरतगंज, अमीनाबाद, आलमबाग और कैसरबाग जैसे प्रमुख इलाकों में भी जलभराव की खबर है। लगातार बारिश के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है और कई जगह जाम की स्थिति बन गई है।