बाराबंकी में दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने दो मासूमों संग नदी में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोठी थाना क्षेत्र के बीबियापुर घाट पर गुरुवार को एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना ने पूरे इलाके को गम और सदमे में डाल दिया है।
मृतका का नाम मिथिलेश कुमारी यादव है। उसने आत्महत्या से पहले पुलिस अधीक्षक (एसपी) बाराबंकी को एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें सास-ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुसाइड नोट में लिखा गया कि पिछले 15 दिनों से सास-ससुर लगातार 2 लाख रुपये और जेवर की मांग कर रहे थे। पैसे और जेवर देने के बाद भी प्रताड़ना खत्म नहीं हुई।
पहले पति की मौत के बाद देवर से हुई थी शादी
मिथिलेश के पहले पति की मृत्यु हो चुकी थी। तीन महीने पहले उसने अपने देवर से शादी की थी, ताकि जीवन को नए सिरे से शुरू कर सके। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट के मुताबिक, उसका देवर भी उसे परेशान करने लगा था।
घटना का दिन
गुरुवार को विवाद के बाद परिवार वालों ने उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते नदी का जलस्तर ऊंचा था। इसी दौरान मिथिलेश अपने 6 साल के बेटे अभय और 4 साल के बेटे अंश के साथ नदी में कूद गई।
बचाव कार्य और जांच
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नेपुरा के गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बरामद किया। बारिश और तेज धारा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं।
पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष का आरोप है कि विवाहिता को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग न पूरी होने पर उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया।