बाराबंकी में डबल डेकर टूरिस्ट बस हादसा, 2 दर्जन यात्री घायल, 4 को ट्रॉमा सेंटर रेफर

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक डबल डेकर टूरिस्ट बस रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव हाईवे के पास पलट गई। हादसे में लगभग 38 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भारी बारिश और लापरवाही बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और प्राथमिक जांच के अनुसार हादसा रात करीब 11:30 बजे भिटरिया के पास हुआ। तेज बारिश और फिसलन के बीच ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 60 यात्री सवार थे।
हालांकि, कुछ यात्रियों ने दावा किया कि ढाबे पर रुकने के बाद ड्राइवर ने शराब का सेवन किया था। यह भी सामने आया है कि बस में दो ड्राइवर मौजूद थे और हादसे के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। फिलहाल इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ, कोतवाल और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
20 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रामसनेही घाट में प्राथमिक उपचार किया गया।
4 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला ट्रॉमा सेंटर, बाराबंकी रेफर किया गया।
अन्य घायलों को भी इलाज के बाद गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की बसों का इंतजाम किया गया।
आधिकारिक बयान
एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया, “यह बस गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी और भारी बारिश के कारण हादसा हुआ। फिलहाल किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है। पुलिस टीम मौके पर रेस्क्यू में लगी रही और यातायात बहाल कर दिया गया है।”
जांच जारी
बस नागालैंड में पंजीकृत बताई जा रही है। परिवहन और पुलिस विभाग बस की फिटनेस, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बस परिचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
यात्रियों में दहशत
बस में सवार एक यात्री ने जिला ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर बताया, “अचानक बस पलट गई, कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। बारिश तेज थी और लोग चीखने लगे। पुलिस ने तुरंत हमें बाहर निकाला।”