सिग्नल पर खैनी मलते अंकल का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- “समय का सही इस्तेमाल”

नई दिल्ली : इंटरनेट पर रोज़ाना न जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स अपनी अलग ही वजह से चर्चा में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक रोककर बड़े ही आराम से खैनी मलता नजर आ रहा है।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल अपनी बाइक से उतरते हैं, जेब से खैनी निकालते हैं और बड़े सलीके से उसे मलने लगते हैं। फिर होंठों में डालकर स्टाइल के साथ वापस बाइक पर बैठ जाते हैं। उनके हाव-भाव और आत्मविश्वास देखकर ऐसा लगता है कि मानो ट्रैफिक सिग्नल तभी ग्रीन होगा जब उनका खैनी मलने का काम पूरा हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर धमाल
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है — “कैसे समय का ख्याल रखते हुए काम पूरा करें, यह वीडियो सिखाता है।”
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 22 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है।
लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजेदार कमेंट किए—
एक यूजर ने लिखा: “समय का सदुपयोग।”
दूसरे यूजर ने कहा: “ऐसे लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं, ये समय का पूरा-पूरा उपयोग करना जानते हैं।”
तीसरे ने लिखा: “अंकल जी ने समय का असली इस्तेमाल किया है।”
चौथे ने कहा: “टाइम मैनेजमेंट का लेवल अलग ही है।”