Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बाबर आजम फिसले, रोहित शर्मा पहुंचे नंबर 2, शुभमन गिल बरकरार टॉप पर

 बाबर आजम फिसले, रोहित शर्मा पहुंचे नंबर 2, शुभमन गिल बरकरार टॉप पर
Spread the love

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हुई वनडे सीरीज के बाद आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब प्रदर्शन उन्हें रैंकिंग में नीचे खींच लाया, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खेले ही दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

शुभमन गिल का नंबर 1 पर दबदबा

भारतीय ओपनर शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं। गिल ने हाल के दिनों में कोई वनडे मैच नहीं खेला है, फिर भी उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है।

रोहित शर्मा का फायदा, बाबर आजम का नुकसान

आईसीसी की पिछली रैंकिंग में बाबर आजम दूसरे नंबर पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन फीका रहा। उनकी रेटिंग घटकर 751 पर आ गई, जिससे वे तीसरे नंबर पर खिसक गए।
रोहित शर्मा, जिनकी रेटिंग 756 है, बिना खेले ही दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

कोहली बने खतरा

बाबर आजम की लगातार गिरावट जारी रही तो विराट कोहली (736 रेटिंग) भी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल कोहली चौथे नंबर पर हैं।

बाकी टॉप 10 में स्थिरता

टॉप 10 में अन्य बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है:

5 डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

6 चरिथ असलंका (श्रीलंका)

7 हैरी टेक्टर (आयरलैंड)

8 श्रेयस अय्यर (भारत)

9 इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

10 कुसल मेंडिस (श्रीलंका)

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *