Facebook Twitter Instagram youtube youtube

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव; हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी

 दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव; हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी
Spread the love

नई दिल्ली : दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार 11 अगस्त की देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे मंगलवार सुबह कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही इस बारिश का पूर्वानुमान जताया था और बताया था कि अगस्त में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। बारिश के चलते दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भी पानी भर गया है।

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव

सूत्रों के मुताबिक, मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे इलाकों में पानी भरने से पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C रहने का अनुमान है।

बारिश से राहत कब?

मौसम विभाग ने बताया कि 12 अगस्त तक तेज बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद 13 और 14 अगस्त को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन 15 अगस्त को एक बार फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

देशभर में मानसून का असर

भारी बारिश से न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 229 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 119 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 110 सड़क हादसों में हुई हैं।

हिमाचल में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल के 5 जिलों, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कुल्लू में येलो अलर्ट, जबकि कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 और 14 अगस्त को भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। नदी-नालों से दूर रहने और पहाड़ी ढलानों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *