लखनऊ: पत्नी पर पति की शर्मनाक डिमांड, दोस्त के साथ संबंध बनाने से मना करने पर मारपीट का आरोप

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे होटल में बुलाकर अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।
पत्नी का आरोप दोस्त के साथ रात बिताने का दबाव
पीड़िता के मुताबिक, 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे पति का फोन आया। उसने बताया कि उसकी तबीयत खराब है और विभूति खंड स्थित होटल में आने को कहा। पहले महिला ने मना किया तो पति ने धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो उसका “मरा हुआ चेहरा” देखेगी।
जब महिला होटल पहुंची, तो वहां पति का दोस्त पहले से मौजूद था। पति ने पत्नी से कहा कि वह दोस्त के साथ रात बिताए। महिला के मना करने पर पति और उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप
महिला का कहना है कि इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की गई और पति के दोस्त ने उसके निजी अंग पर लात मारी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और होटल से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।