फतेहपुर में मकबरे को लेकर बवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूजा की कोशिश; पुलिस पर सवाल

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) : फतेहपुर जिले के अबू नगर मोहल्ले में स्थित एक पुराने मकबरे को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में, मकबरे में घुसकर पूजा करने की कोशिश करने लगे। संगठनों का दावा है कि यह मकबरा नहीं, बल्कि ‘ठाकुरद्वारा मंदिर’ है, जहां लंबे समय से पूजा बंद थी।
वीडियो वायरल, पुलिस पर आरोप
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस को मूकदर्शक की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। प्रशासन को भीड़ नियंत्रण में कठिनाई हुई, जिसके बाद आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
घटना कैसे हुई
सूत्रों के अनुसार, हिंदू संगठन कई दिनों से इस जगह पर अपना दावा कर रहे थे। बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने प्रशासन को पहले ही ज्ञापन देकर 11 अगस्त को पूजा का ऐलान किया था। सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने बैरिकेडिंग की थी, लेकिन पुलिस बल की कमी के चलते भीड़ उसे तोड़कर अंदर घुस गई।
बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान
बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा, “फतेहपुर के अबू नगर में जो कुछ हुआ, वह सनातन धर्मियों का जनाक्रोश था। हम अपने ठाकुरद्वारा में पूजा करने गए थे। प्रशासन को पहले ही बताया गया था कि जन्माष्टमी के लिए हम सफाई और पूजा करना चाहते हैं।”
राजनीतिक बयानबाजी तेज
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया, जबकि यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
इलाके में सुरक्षा कड़ी
घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।