उत्तराखंड: गंगनानी में बैली पुल निर्माण तेज, 500 से ज्यादा लोग फंसे, सेना-बीआरओ युद्धस्तर पर जुटे

उत्तराखंड : उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने से धराली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई थी, जिससे 500 से ज्यादा लोग फंस गए। अब सेना, बीआरओ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ युद्धस्तर पर बैली पुल का निर्माण कर रहे हैं। आधा काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि आज शाम तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
चिनूक हेलीकॉप्टर से जेनरेटर और राहत सामग्री पहुंचाई गई
धराली, हर्षिल और उत्तरकाशी के बीच सड़कों के टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसको बहाल करने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर से दो बड़े जेनरेटर हर्षिल पहुंचाए गए हैं। मौसम साफ होने के बाद राहत कार्यों में तेजी आई है।
मौसम में सुधार से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
मौसम साफ रहने से हेलीकॉप्टर के जरिए धराली और हर्षिल वेली में मदद पहुंचाई जा रही है। बीते मंगलवार को बादल फटने से खीरगाड़ नाले में आई बाढ़ ने आधा धराली गांव तबाह कर दिया था। कई लोग लापता हैं, जबकि गांव में संचार सेवाएं अब बहाल हो चुकी हैं।
800 से ज्यादा बचावकर्मी जुटे
उत्तराखंड राज्य आपदा नियंत्रण प्राधिकरण के अनुसार सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के 800 से ज्यादा जवान राहत और बचाव में जुटे हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों और रडार तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। भागीरथी नदी पर सेना ने एक अस्थाई पुल भी तैयार किया है, जिससे राहत कार्यों में तेजी आएगी।
