कुलदीप यादव को मौका न मिलने पर भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा- “वो थे भारत के X-Factor”

Michael Clarke on India not playing with Kuldeep Yadav : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। इस फैसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने नाराज़गी जताई है।
क्लार्क ने क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल Beyond23 Cricket Podcast पर माइकल क्लार्क ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुलदीप यादव को लेकर चर्चा बदलेगी। उन्होंने सीरीज में कोई भूमिका नहीं निभाई। मुझे लगता है कि वो इस सीरीज में भारत को 20 विकेट दिलाने में मदद कर सकते थे।”
क्लार्क ने आगे कहा कि वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए उनकी आलोचना नहीं हो सकती, लेकिन कुलदीप यादव भी टीम के लिए एक बड़ा X-Factor साबित हो सकते थे।
सीरीज का हाल
1st Test: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता
2nd Test: भारत ने 336 रन से जीता
3rd Test: इंग्लैंड ने 22 रन से जीता
4th Test: ड्रॉ
5th Test: भारत ने जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की
लंदन में खेले गए आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
