Israel Hamas War: इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर हमले का बदला लिया, हमास के 5 टॉप कमांडर ढेर

इजरायल : इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का बदला लेते हुए हमास के पांच शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस ऑपरेशन की जानकारी दी।
कौन-कौन मारे गए?
मुराद नसीर मुसा अबु जराद – डिप्टी कमांडर
माहमुद शुकरी दर्दसावी – एंटी-टैंक ग्रुप का डिप्टी हेड
अन्य कई हमास आतंकी भी इस कार्रवाई में ढेर हुए।
आईडीएफ ने कहा कि गाजा पर उनका ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और यह उनके नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए है।
गाजा सिटी पर कब्जे की तैयारी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया कि सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा सिटी पर कब्जे की योजना को मंजूरी दे दी है।
इस युद्ध में अब तक करीब 60,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
गाजा का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और लगभग 20 लाख लोग अकाल की स्थिति में हैं।
जनरलों और बंधक परिवारों की चिंता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना के शीर्ष जनरल्स ने चेतावनी दी है कि गाजा में जंग को और तेज करने से हमास द्वारा बंधक बनाए गए 20 से ज्यादा जीवित इजरायली नागरिकों की जान खतरे में पड़ सकती है।
बंधक परिवार भी आगे की सैन्य कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे उनके प्रियजनों को नुकसान होगा।
