दिल्ली: शकरपुर में दिनदहाड़े महिला का गला दबाकर चेन-झुमके लूटे, CCTV में कैद वारदात

दिल्ली : D ब्लॉक इलाके में कुछ बदमाशों ने एक महिला का गला दबाकर उसकी सोने की चेन और कानों के झुमके लूट लिए। वारदात का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है। गला दबाने की वजह से महिला मौके पर ही बेहोश हो गई, हालांकि आसपास के लोगों की मदद से उसकी जान बच गई।
कैसे हुई वारदात
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि महिला अकेले जा रही थी, तभी एक युवक पीछे से आकर उसका गला दबा देता है। गला दबाने के बाद वह महिला की चेन और झुमके झपट लेता है। इस दौरान उसके साथी बाइक से पास आते हैं और वह लुटेरा बाइक पर बैठकर भाग जाता है।
महिला की हालत और पुलिस कार्रवाई
गला दबाए जाने के कारण महिला कुछ देर के लिए बेहोश हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
दिल्ली में बढ़ रहे हैं स्नैचिंग के मामले
इससे पहले भी दिल्ली में कई छीना-झपटी की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले एक महिला सांसद की चेन भी स्कूटी सवार युवक ने छीन ली थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राजधानी में लगातार बढ़ती स्नैचिंग की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं।
