Facebook Twitter Instagram youtube youtube

Delhi NCR Weather Update: रक्षाबंधन पर मूसलधार बारिश से जलभराव, ट्रैफिक जाम से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

 Delhi NCR Weather Update: रक्षाबंधन पर मूसलधार बारिश से जलभराव, ट्रैफिक जाम से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
Spread the love

दिल्ली : रक्षाबंधन की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रही। देर रात से जारी तेज बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी। सुबह होते ही आसमान में काले बादल छा गए और उजाले की बजाय अंधेरा पसर गया।

सुबह से जारी मूसलधार बारिश

देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बारिश जैसी स्थिति बनी रह सकती है।

अंधेरा और भीगा मौसम यातायात पर भी असर डाल रहा है।

जलभराव से बिगड़ा ट्रैफिक

कई अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।

दिल्ली बॉर्डर और मुख्य सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम।

सुबह से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहन प्रभावित।

त्योहार पर लोगों की मुश्किलें

रक्षा बंधन पर भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने निकलते हैं, लेकिन तेज बारिश ने उनका सफर मुश्किल बना दिया। कई बाइक सवार रास्ते में फंस गए और सड़कों पर भीगे हुए लोग नजर आए।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *