Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बस्ती में दो ट्रेलर ट्रक रहस्यमय तरीके से लापता, मालिक ने मुंशी पर गबन और धमकी का लगाया आरोप

 बस्ती में दो ट्रेलर ट्रक रहस्यमय तरीके से लापता, मालिक ने मुंशी पर गबन और धमकी का लगाया आरोप
Spread the love

बस्ती (उत्तर प्रदेश): जिले में दो बड़े ट्रेलर ट्रकों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। ग्राम बाधाडीहा निवासी अजय कुमार चौधरी, जो यूपी-51 बीटी-6335 और बीआर-28 जीबी-4024 नंबर के 18-चक्का टाटा ट्रेलर के पंजीकृत मालिक हैं, ने अपने मुंशी गुलाब सिंह पर गबन और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुंबई से लौटे तो नहीं मिले ट्रक

अजय चौधरी के मुताबिक, उन्होंने दोनों ट्रक गुलाब सिंह, पुत्र लाल बहादुर सिंह, निवासी भैसा राजा (थाना पैकोलिया, जिला बस्ती) को चलाने के लिए दिए थे। तय था कि गुलाब सिंह को ₹10,000 प्रतिमाह दिया जाएगा और ट्रकों की आमदनी मालिक को मिलेगी।
अप्रैल 2025 में निजी कार्य से मुंबई गए अजय 5 मई को लौटे, फिर मई के अंत में पुनः मुंबई चले गए। 15 जून को टोल भुगतान के मैसेज आना बंद होने पर शक हुआ। फोन करने पर गुलाब सिंह ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया।

पुलिस में दी शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

27 जून को बस्ती लौटकर अजय ने खुद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

11 जुलाई को कोतवाली थाने में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

31 जुलाई को दोबारा सूचना देने पर पुलिस ने गुलाब सिंह को थाने बुलाया, जहां उसने एक ट्रक के मिर्जापुर और दूसरे के फुटहिया में होने की जानकारी दी।

थाने से बाहर मिल धमकी

अजय का आरोप है कि थाने से बाहर निकलते ही गुलाब सिंह ने उन्हें गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और कहा, “अब जिंदगी भर ट्रेलर नहीं मिलेगा, जितनी दरख्वास्त दो, कुछ बिगड़ेगा नहीं।”

अजय के मुताबिक, यूपी-51 बीटी-6335 ट्रेलर में लगे GPS की अंतिम लोकेशन मिर्जापुर में मिली थी, लेकिन उसके बाद कोई सिग्नल नहीं आया। साथ ही, गुलाब सिंह ने दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी बदल दिए हैं, और अब वे भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, थानाध्यक्ष रूधौली को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर आदेश देने की अपील की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *