अयोध्या पत्रकार विशाल कुमार का छावनी थाने में अपमान; कार्रवाई की मांग

बस्ती जनपद के छावनी थाने में अयोध्या के पत्रकार विशाल कुमार के साथ अभद्रता और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पत्रकार विशाल कुमार का आरोप है कि 4 अगस्त को जब वह अपने परिजन के एक्सीडेंट में मृत्यु की जानकारी लेने के लिए थाने पहुंचे, तो थाने पर तैनात दरोगा संजय तिवारी और अनुरूध यादव ने न सिर्फ उन्हें गाली दी बल्कि उन्हें थाने में बैठाकर अपमानित भी किया।
इस घटना के बाद, पत्रकार प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल सिंह ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को उजागर किया है। उन्होंने एसपी और संबंधित एएसपी को ज्ञापन सौंपकर इन दोनों दरोगाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राहुल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि इन दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे और रिट दाखिल कर कठोर कार्रवाई कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक लगातार पत्रकारों के सम्मान की बात कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय थाने में तैनात इन दरोगाओं का रवैया पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है।
यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है, और कानून व्यवस्था तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
