Facebook Twitter Instagram youtube youtube

धराली गांव में भारी तबाही, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

 धराली गांव में भारी तबाही, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता
Spread the love

उत्तराखंड : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने की वजह से खौफनाक मंजर देखने को मिला। खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने पूरे गांव को डुबो दिया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार को अचानक बादल फटा और भारी बारिश के बाद खीर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। तेज बहाव के साथ आया मलबा गांव में घुस गया। चंद मिनटों में सड़कें, घर, दुकानें और वाहन सब बह गए। एक वीडियो में देखा गया कि एक ऊँची इमारत बहाव में दो टुकड़ों में टूट गई और बह गई। आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागते दिखे, लेकिन पानी की ताकत के आगे कुछ न कर सके।

राहत और बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य के लिए सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अब तक 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन लगातार बारिश और मलबा राहत कार्य में बाधा डाल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात का जायजा लिया है और केंद्र सरकार ने भी मदद का भरोसा दिलाया है। हेलिकॉप्टर राहत कार्य के लिए तैयार हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पा रहे।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

चश्मदीदों के मुताबिक धराली बाजार, कई होटल, होमस्टे और दुकानें पूरी तरह मलबे में दब गई हैं। चूंकि इस समय चारधाम यात्रा चल रही है, ऐसे में संभावना है कि कई तीर्थयात्री भी लापता हो सकते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *