उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही: 50 लोग लापता, 4 की मौत, धराली में राहत कार्य जारी

उत्तराखंड : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने (Cloudburst) की भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, खीरगंगा नदी में आए उफान के कारण क्षेत्र में स्थित 20 से 25 होटल और होमस्टे बह गए, जबकि करीब 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
घटना की भयावहता: बह गए घर, चीखते-चिल्लाते लोग
धराली गांव के पास पहाड़ियों से अचानक तेज़ बहाव के साथ पानी नीचे आया, जिससे कई घर और दुकानें बह गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग डर के मारे चीखते-चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी की धारा इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
4 लोगों की मौत की पुष्टि, दर्जनों लापता
जिलाधिकारी (DM) ने जानकारी दी है कि अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार खोजबीन जारी है। हालात को देखते हुए, अग्निशमन विभाग, SDRF, NDRF, सेना और ITBP को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में राहत कार्य
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि, “उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी की प्रतिक्रिया
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के सीएम से बात की है और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ITBP और NDRF को तुरंत राहत कार्यों के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।
धराली में भारी नुकसान, बाजार क्षेत्र में भी तबाही
अचानक आई इस बाढ़ ने स्थानीय बाजार क्षेत्र में भी बड़ा नुकसान किया है। मलबे के नीचे कई दुकानें और वाहन दबे होने की आशंका है। पुलिस द्वारा क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
अभी भी जारी है सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन
धराली और आस-पास के इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लगातार बारिश और दुर्गम भूगोल राहत कार्यों में बाधा डाल रहे हैं, लेकिन SDRF और NDRF की टीमें पूरे समर्पण से काम में लगी हुई हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
