उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, गंगोत्री धाम के पास कई घर बहे

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उरका क्षेत्र के धाराली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। गंगोत्री धाम और मुखवा गांव के पास स्थित इस इलाके में एक नाला उफान पर आ गया, जिससे उसका पानी तेजी से पहाड़ से नीचे बहता हुआ गांव की ओर आया। इस तेज बहाव में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आया है, और आशंका जताई जा रही है कि कई लोग इस मलबे में दबे हो सकते हैं।
राहत और बचाव कार्य तेज़
बादल फटने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हालात पर नज़र रखी जा रही है और सभी ज़रूरी संसाधन मौके पर भेजे जा रहे हैं।
प्रभावित इलाके
गंगोत्री धाम
मुखवा गांव (गंगाजी का शीतकालीन निवास)
धाराली गांव
हर्षिल घाटी और आसपास के क्षेत्र
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने सभी लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही केदारनाथ, हिमाचल और अन्य पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। हर्षिल में खीरगाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से भी नुकसान हुआ है और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
