PDA पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती -अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों ‘PDA पाठशाला’ चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। सहारनपुर से शुरू हुआ यह मामला अब कानपुर और भदोही तक पहुंच चुका है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता छोटे बच्चों को पढ़ाई के नाम पर राजनीतिक संदेश दे रहे हैं।इस बीच वायरल हुए वीडियो ने पूरे मामले को और गरमा दिया है।
सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने बच्चों को ‘PDA पाठशाला’ में ऐसे अक्षर सिखाए जिनका सीधा संबंध राजनीति से है।FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “पढ़ाई पर तो अंग्रेजों ने भी एफआईआर नहीं की थी। भाजपा का असली चेहरा अब सामने आ गया है। जनता सब देख रही है और अब भाजपा का अंत तय है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती। मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए। सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं और कुछ का विलय भी किया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती।
