Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बस्ती दबंग जेई के बोल- एमपी एमएलए को मार चुका हूँ

 बस्ती दबंग जेई के बोल- एमपी एमएलए को मार चुका हूँ
Spread the love

 बस्ती :उत्तर प्रदेश के बस्ती के मालवीय रोड पर विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दबंग जेई ने धमकी देते हुए कहा है, “मैंने एमपी एमएलए को मार दिया हूँ।” वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जेई जनप्रतिनिधियों को खुलेआम धमका रहा है। रविवार को विभाग के एक्सईएन और जेई के बीच हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने विभाग में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। जांच में बड़े घोटाले के खुलासे हो सकते हैं। जेई खुद कह रहा है कि उसके पास विभाग का पूरा कच्चा चिट्ठा है। विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक्सईएन ने बिना लिखित आदेश के 550 मीटर केबल मांगने पर जेई से तीखी बहस की।

बस्ती मालवीय रोड स्थित विद्युत वितरण कार्यालय सोमवार को रणक्षेत्र बन गया। यहां अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) पराग भारद्वाज और जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रमोद सरोज के बीच मीटर रखने को लेकर जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को धमकाने लगे। हद तो तब हो गई जब जेई ने खुद को रसूखदार बताते हुए कहा “एमपी एमएलए को मार चुका हूं, मीटर की जांच कराऊंगा।

पूरा घटना के दो वीडियो हैं जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं। जिसमें पहले वीडियो में मीटर को लेकर एक्सईएन और जेई में बहस शुरू हो गई। जेई ने कहा मौखिक बात नहीं होगी लिखित में मांगिए में कोई नीची जाति का चोर चकार नहीं हूं। मैं लिखित में जवाब दूंगा। मैं सांसद एमएलए तक को मार चुका हूं। तुम्हारी औकात हो तो सस्पेंड करके दिखाओ। साढ़े 500 मीटर मुझसे ले लीजिए। ऐसा बोलते हुए जेई कुर्सी से गुस्से में खड़े हो गए।
एक्सईएन ने कहा तु मुझे मारेगा। इसपर जेई बोला- मैं बहुत मूर्ख हूं मैं बहुत कुछ कर सकता हूं और करके दिखाऊंगा भी। एक्सईएन तुम मुझे मारने की धमकी दे रहे हो मेरी बेइज्जती कर रहे हो। जेई- मैं गाली देकर पहले भी सस्पेंड हो चुका हूं।

मुझसे कोई हिसाब मांगकर देखे किसी की औकात हो तो। उस रूम में घुसकर दिखा दीजिए आकर आपकी दम है तो। इस दौरान एक कर्मचारी
ने उन्हें रोकते हुए कहा साहब रहने दीजिए बहसबाजी बंद कर दीजिए। लेकिन फिर भी जेई ने किसी की नहीं सुनी और लगातार बहस करता
रहा और एक्सीएन को बुरा भला बोलता रहा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *