बस्ती नगर पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

बस्ती:बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन धीरसेन निषाद और मेसर्स गोनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भष्ट्राचार और धोखादड़ी के आरोप लगे है दरअसल पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योतहरा के निवासी नन्दलाल ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन धीरसेन निषाद और मेसर्स गोनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के राकेश चौधरी, अजीत, बाबू पटेल आदि के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात का एप्लीकेशन दी है। प्रार्थी का आरोप है कि राकेश चौधरी ने उसे रुधौली पोखरा का सौन्दर्यीकरण का ठेका दिया था, जिसकी कुल लागत लगभग 29 लाख 80 हजार रुपये थी। प्रार्थी से मौखिक रूप से ठेका फाइनल किया गया था और उसने अभी तक 70 प्रतिशत कार्य किया है, सम्पूर्ण लागत में 8 लाख 62 हजार खर्च हुआ।
जिसमे सिर्फ 2,00,000 लाख रूपये का पेमेंट प्रार्थी को किया शेष पेमेंट के लिये आना कानी कर रहे है प्रार्थी से ट्रेजरी के बहाने प्रार्थी का कहना है कि राकेश ने 18-12-2024 को ऑनलाइन एडवांस में 1 लाख रुपये और 1 लाख रुपये कैश भी लिया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 2 लाख रुपये एडवांस में ले लिए गए हैं, जबकि बाकी भुगतान के नाम पर विभिन्न अधिकारियों से पैसा मांगने पर कहा गया कि पैसा खत्म हो चुका है। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि पैसा काटने के लिए 30% पैसा चेयरमैन व जे.ई. के नाम और 15% डीएम के नाम पर लिया गया है, जिनकी रिकार्डिंग भी मौजूद है। उसने बताया कि अभी तक उसकी सारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, और वह आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। प्रार्थी ने यह भी बताया कि पैसा मांगने पर उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उक्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया जाए।
