वाराणसी में पीएम मोदी का 51वां दौरा, देश के किसानों को देंगे सौगात

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को 51वें दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों अंतिम दौरा में है। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर प्रशासन के साथ बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है। सावन के महीने में पीएम मोदी के आगमन की विशेष तैयारी की जा रही है। वही पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुर के बनौला गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से काशी सहित देश के किसानों को सौगात देने वाले है। अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में 2200 करोड़ की लागत की करीब 38 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले है। वही पीएम देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है। सावन के महीने में पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने खास तैयारी कर रखी है। पीएम के पहुंचने से पहले से ही बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग बैनर लगाने की तैयारी में जुट गए है। पीएम के आगमन पर उनका स्वागत काशी की परंपरा के अनुसार डमरू की थाप से किया जाएगा। पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और प्रत्येक ब्लॉक की व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से एक इंचार्ज के साथ 12 कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन को लेकर एसपीजी की टीम भी वाराणसी पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
