कांग्रेस को ‘संतों’ को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए

भोपाल :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं, खासकर दिग्विजय सिंह को ‘हिंदू आतंकवाद’ का विमर्श गढ़ने और ‘संतों’ को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए बम विस्फोट से संबंधित मामले में एक विशेष अदालत ने भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बृहस्पतिवार को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई ‘विश्वसनीय और ठोस सबूत’ नहीं हैं।
इस विस्फोट में छह लोगों की जान गई थी।मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सत्यमेव जयते… मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसे विमर्श गढ़ने वाली कांग्रेस को सदैव याद रखना चाहिए कि हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। यह निर्णय सनातन धर्म, साधु-संतों एवं भगवा को अपमानित करने वाले लोगों को करारा जवाब है। कांग्रेस को सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
