Facebook Twitter Instagram youtube youtube

दिल्ली- NCR में कल से लगातार हो रही है बारिश, जलभराव और जाम ने बढ़ाई टेंशन

 दिल्ली- NCR में कल से लगातार हो रही है बारिश, जलभराव और जाम ने बढ़ाई टेंशन
Spread the love

दिल्ली। दिल्ली- NCR में कल दोपहर से रुक-रुक कर बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह जारी है। दिन के बाद कल रात 10 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। NCR में जमकर बारिश हो रही है। इससे दो दिन की गर्मी और उमस कम हुई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक बारिश की बात कही है।

आज सुबह से जोरबाग, मिंटो रोड और कनॉट प्लेस इलाके में झमाझम बारिश की खबर है। नोएडा और आसपास के इलाकों में भी बारिश चल रही है।

वहीँ, दिल्ली- NCR के अलग-अलग शहरों में तेज बारिश होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर जलभराव हो गया तो कई मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हाईवे पर जाम लगने से लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है।

पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में डूबीं

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में बुधवार देर हुई तेज वर्षा से कई फीट तक पानी भर गया है। इस वजह से पार्किंग में खड़ी सैकडों गाडियां डूब गई हैं।

गुरुग्राम में रिमझिम वर्षा से मौसम हुआ सुहाना

गुरुग्राम में बुधवार देर रात से शुरू हुई रिमझिम वर्षा गुरुवार सुबह तक जारी रही, जिससे पूरे जिले का मौसम खुशनुमा हो गया। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम तहसील में 17 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

हालांकि, लगातार होती हल्की बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में हल्का जलभराव देखने को मिला, हालांकि, लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। आज सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे और हल्की फुहारों के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना बना रहा।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *